पहला कदम मे एक दिवसीय “स्व स्वालम्बन कार्यशाला का आयोजन क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद: जगजीवन नगर स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम मे एक दिवसीय “स्व स्वालम्बन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसके मुख्य अतिथि राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्री नागेश कुमार जी थे । कार्यशाला का उद्घाटन नागेश कुमार जी तथा उपस्थित अतिथिगण ने दीप प्रज्ज्वलित कर के किया। बौद्धिक दिव्यांग जन के सशक्तिकरण की दिशा मे रोजगार सृजन एक महत्वपूर्ण कदम है। नागेश जी ने कहा की दिव्यांग बच्चों को व्यस्त रखा जाये जिसके लिए उन्हें पार्ट टाइम रोजगार के लिए जागरूक किया जिसके अंतर्गत आज उन्होंने पानी पूरी और पॉपकॉर्न उद्योग पर बल दिया जो की पूर्णतः शाकाहारी है। आज के कार्यशाला मे अभिभावकों ने अपनी परेशानियो से सम्बन्धित सवाल पूछे। आज नागेश जी नेबौद्धिक दिव्यांग जन के बैंक एकाउंट्स खोलने मे आने वाली दिक्कतों के समाधान के लिए बैंक मेनेजर से बात की तथा उनको दूर करने के रास्ते निकाले। जिला समाज कल्याण पदाधिकारियो से बात कर जल्द से जल्द स्वामी विवेकानंद पेंशन राशि दिलवाने का आश्वाशन दिया। आज सिविल सर्जन धनबाद से बात कर के बौद्धिक दिव्यांग सर्टिफिकेट बनवाने मे आने वाली दिक्कतों को दूर किया जिसमे R P D एक्ट2016 के तहत समाधान होगा सम्भव है की अब बौद्धिक दिव्यांग सर्टिफिकेट जनरल फिजिशियन के द्वारा ही बन जाये। आज इस तरह बहुत से महत्वपूर्ण मुद्दों पर बात की गई तथा समाधान का प्रयास किया गया।संचालिका अनिता अग्रवाल जी ने कहा की पहला कदम स्कूल के ये कदम अब रुकने वाले नही है अभी तो दिव्यांग जन के सशक्तिकरण के लिये बहुत से कार्य करने बाकी है। आज के स्वालम्बन कार्यशाला मे बच्चों ने पानीपुरी बनाना सीखा तथा लघु रोजगार की ओर अपना एक कदम बढ़ाया। पहला कदम स्कूल के द्वारा प्रतिदिन एक नया कदम बढ़ाने का प्रयास जिसमे संचालिका अनिता अग्रवाल जी की अटूट मेहनत और सफल होने का जज्बा सराहनीय है। नागेश जी के द्वारा स्वालम्बन कार्यशाला मार्गदर्शन के लिए पूरा पहला कदम परिवार उनका आभारी रहेगा।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
375 total views, 1 views today