12 मई को इन नियमों के साथ आप को ट्रेन में सफर करने को मिलेगा क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
दिल्ली:लॉकडाउन के बीच सरकार ने 12 मई 2020 से 15 स्पेशन एसी ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. नई दिल्ली विभिन्न राज्यों के बीच मंगलवार से ट्रेनें चलेंगी. इसके लिए आज शाम 4 बजे से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी. स्पेशल ट्रेनों के लिए टिकटों की बुकिंग सिर्फ आईआरसीटीसी (IRCTC) की वेबसाइट से होगी. काउंटर टिकट नहीं मिलेंगे. ये विशेष ट्रेनें नई दिल्ली स्टेशन से ये ट्रेनें बिलासपुर, डिब्रूगढ़, अगरतला, हावड़ा, पटना, रांची, भुवनेश्वर, सिकंदराबाद, बेंगलुरु, चेन्नै, तिरुवनंतपुरम, मड़गांव, मुंबई सेंट्रल, अहमदाबाद और जम्मू तवी के लिए चलेंगी.
इन स्पेशल ट्रेनों के लिए रेलवे ने कुछ शर्तें रखीं हैं और इन शर्तों को पूरा करने वाले ही ट्रेन में सफर कर पाएंगे।
जाने पूरा नियम———-
1. यात्रियों को ट्रेन के समय से 2 घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा.
2.सभी पैसेंजर्स के लिए अनिवार्य होगा कि वो मास्क लगाएं. यात्री गमछे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
3. प्रस्थान से पहले यात्रियों को स्क्रीनिंग से गुजरना होगा.
4.सभी पैसेंजर्स को सोशल डिस्टेंसिंग नियमों का पालन करना अनिवार्य होगा.
5.जिन पैसेंजर्स में कोरोना के लक्षण नहीं होंगे, उन्हें ट्रेन पर बैठने की इजाजत होगी.
6. सभी यात्रियों के लिए मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना अनिवार्य होगा. इसके बिना बोर्डिंग नहीं मिलेगी.
7.सफर के रास्ते में खाने-पीने का कोई सामान नहीं मिलेगा.
8.टिकट बुकिंग में किसी भी तरह की रियायत नहीं मिलेगी.
9.ट्रेन में कंबल और चादर की सुविधा यात्रियों को नहीं मिलेगी. क्योंकि रेलवे ने कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते इस सुविधा को बंद कर दी है.
10.जिन पैसेंजर्स के पास वैलिड और कंफर्म टिकट होगा, उन्हें रेलवे स्टेशन में जाने की अनुमति मिलेगी ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,238 total views, 1 views today