आयुष की ज़िन्दगी बचाने को धनबाद वासियों लिया संकल्प धनबद वाशियों का प्रयास आयुष की जिंदगी का आस क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: आयुष कुमार की जिंदगी बचाने के लिए मुन्ना सिंह के आवास पर एक बैठक आयोजित किया गया। में आप को बता दु की आयुष कुमार जो महज 13 साल का के उम्र में केंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रहा है। उसके पिता पर अब इलाज करवाने का पैसा नही जो मुम्बई के TMH हॉस्पिटल में पिछले 4 महीने से एडमिट है।
मुन्ना सिंह के आवास पर मुख्य रूप इन मुद्दों पर बात हुई—–
आयुष के इलाज में तकरीबन 20 लाख का खर्च डॉक्टरों ने बताया
हमलोग जल्द जल्द से वो रकम को पूरा करके आयुष के जिंदगी के लिए करें।
इस बैठक में मुख्य रूप से मुन्ना सिंह, जमा मस्जिद के सदर अफजल खान, पुराना बाजार के चेम्बर के अध्यक्ष सोहराब खान, NTL NEWS के सोनू खान, मनोज सिंह, जीवा उर्फ इमरान अली, हाजी इमरान, अजय नारायण और भी समाज के लोग मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
3,514 total views, 1 views today