आयुष फाउंडेशन ने किया पुत्री के विवाह में सहयोग क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958 .SANTOSH YADAV
चासनाला:- कांड्रा निवासी कालू सिंह की पुत्री के विवाह में आयुष फाउंडेशन ने कपड़े,बैग,नगद समेत दिए मिठाई। कालू सिंह जो कि मजदूरी का कार्य कर अपना परिवार
चलाते है ,उनके पुत्र सूरज ने आयुष फाउंडेशन से मदद की अपील की ।आयुष फाउंडेशन ने हरसंभव मदद की बात
कही और नए कपड़े,बैग समेत कुछ नगद 2100/- सूरज सिंह को दिए ।आयुष फाउंडेशन के अध्यक्ष जे०के०अंकल
ने कहा कि इस तरह सहयोग सभी को करना चाहिए। मौके पर आयुष फाउंडेशन के जे०के०अंकल,कृष्णा सिंह,शम्पा
शील,कोयल,प्रभा समेत अन्य लोग मौजूद थे।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
724 total views, 4 views today