ईदगा मस्जिद नया बाजार में मुफ्त नेत्र जाँच शिविर का किया गया आयोजन।
ईदगा मस्जिद नया बाजार में मुफ्त नेत्र जाँच शिविर का किया गया आयोजन।
धनबाद नया बाजार ईद गा मस्जिद में मुफ्त नेत्र जाँच शिविर का आयोजन किया गया। सैकड़ो मरीजों का हुआ इलाज, दवा लेंस सब मुफ्त में दिया गया, 15 मरीजों को ऑपरेशन के लिए चिरकुंडा ले जाया गया, ऑपरेशन भी मुफ्त किया जायेगा।
ईदगाह मस्जिद में पिछले 22 साल से मुफ्त नेत्र जाँच शिविर का आयोजन हो रहा है।
ये आयोजन ईदगाह मस्जिद के खादिम मुनीर खान द्वारा किया जाता है, मुनीर खान का कहना है, गरीबों के लिए जो करेगा उसको अल्लाह ताला दुनिया मे और देगा, गरीब हर कोई होता है,
मुस्लिम भी हिन्दू भी ईसाई भी होते है,
हमारे मुल्क में सभी धर्म के लोग रहते है ,यहाँ सब को लेकर चलना है,
इस आयोजन को सफल बनाने में
ईदगाह मस्जिद के खादिम मो अशरफ , कारी मजहर मौलाना सलीम शाहब, अनम खान, मसब जावेद राईन, अब्दुर रहीम, अकरम रज़ा,
रियाज़ खान
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव
1,389 total views, 2 views today