एक स्कूल ऐसा भी, जहा लोग दिल खो जाते है
धनबाद-धनसार स्थिति दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम मे प्रदेश अध्यक्ष लोकजन शक्ति पार्टी लेबर सेल झारखंड श्रीपप्पू सिंग जी विज़िट करने आए।वे बङी आत्मीयता से सभी बच्चों से मिले तथा यादगार क्षण बिताए।श्री पप्पू सिंग जी ने पहला कदम की सदस्यता ग्रहण की।उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चे भी समाज का अभिन्न अंग है हम सबकी तरह इन्हें भी समाज से जोडना चाहिए। इन बच्चों की उन्नति के लिए हर संभव प्रयास करने का आश्वासन दिया। यदि इसी तरह लोग तथा सरकार भी सहयोग करे तो वो दिन दूर नहीं जब इन बच्चों का भी भविष्य संवारेगा और ये बच्चे भी अपनी योग्यता के आधार पर देश का नाम रौशन करेंगे।
नेशनल टुडे लाइव
Www.nationaltodaylive.com
901 total views, 3 views today