गिरिडीह में पुलिस को मिली बड़ी सफलता। क्लिक करें और जाने।
बड़ी सफलता:
गिरिडीह : गिरिडीह पुलिस और सीआरपीएफ ने पारसनाथ की तराई में स्थित ढोलकट्टा में बम बनाने की मिनी फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है।यह सफलता रिमांड पर लिये गये नक्सली सुनील मांझी के निशानदेही पर पुलिस को मिली है।
बताया जाता है कि छह दिनों के रिमांड पर लिये गये सुनील से चौथे दिन जब पूछताछ की गयी तो उसने पुलिस को बताया कि ढोलकट्टा में आईईडी बनाने का मिनी बम फैक्ट्री का संचालन किया जाता है।
इस जानकारी के बाद एसपी सुरेंद्र कुमार झा के निर्देश पर मंगलवार को एएसपी दीपक कुमार के साथ सीआरपीएफ, झारखण्ड जगुआर, जिला पुलिस, कोबरा के अधिकारी और जवान ढोलकट्टा पहुंचे. यहां पर आईईडी (पाइप), लैथ मशीन, एम-सील, सर्जिकल ग्लोव, एक्सप्लोसिव कंटेनर, स्लाइड रेंच समेत कई सामान बरामद किये गये।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,471 total views, 5 views today