जमशेदपुर के इस पार्क मिला शव क्लिक करें और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
CRIME NEWS UPDATE
झारखण्ड के जमशेदपुर में अपराधियों का आतंक राज्य में विधानसभा का चुनाव सर पर है यह सुरक्षा नाम की कोई चीज नही है आये दिन कुछ ना कुछ क्राइम देखने को मिल जाता है, ताजा मामला है जमशेदपुर का जहाँ पार्क में दो शव बरामद मिला
पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
ये भी जनिये———-
जुगसलाई पार्क में युवक युवती का शव बरामद।शव को देखकर लग रहा है कि देर रात हत्या या आत्महत्या की गई है।युवक-युवती देखने से संभ्रांत परिवार के लग रहे हैं. युवक बागबेड़ा थाना क्षेत्र के लाल बिल्डिंग के मिश्रा परिवार से है। जबकि युवती की पहचान नहीं हो पाई है।दोनों को शरीर में गोली लगी है. घटनास्थल पर पिस्टल भी बरामद हुई है जिससे ऐसा प्रतीत हो रहा है कि मामला ऑनर किलिंग का भी हो सकता है।पुलिस जांच में जुटी है। अब देखना होगा पुलिस इस मामले कहा तक पहुँच पाती है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
1,916 total views, 2 views today