जिला परिषद की बैठक में उपाध्यक्ष के नेतृत्व में किया गया बहिष्कार।
धनबाद,16 अक्टूबर,नेशनल टुडे लाइव।जिला परिषद धनबाद की बैठक में जिला परिषद उपाध्यक्ष हसिना खातुन की अगुवाई में सभी सदस्यों द्वारा बहिष्कार किया गया। बहिष्कार के बाद सभी सदस्य एक साथ जिला परिषद सदन से वॉक आउट कर गये। सभी सदस्यों द्वारा जिप अध्यक्ष रोबिन चन्द्र गोराईं के कार्य प्राणाली के प्रति काफी रोश एवं क्रोध प्रकट किया गया।
सदन में अध्यक्ष महोदय से टेक्सटाईल मार्केट को बिना सदन की स्वीकृति लिए ओने पोने दाम में एवं गलत तरीके से खुलवाने के विषय मे सवाल पुछा गया।जिसपर अध्यक्ष महोदय जबाब देने के बजाय भड़क उठे।इसी कारण से सभी सदस्य बैठक का बहिष्कार कर सदन से बाहर चले गयें।
892 total views, 3 views today