झोलाछाप डॉक्टरों का हुआ यह हाल क्लिक करें और जानें।
धनबाद : गोविंदपुर के ओम साईं अस्पताल एवं रिसर्च सेंटर पर जिला प्रशासन की कार्रवाई. संचालक डॉक्टर विकास रमन निकला फर्जी डॉक्टर झोलाछाप डॉक्टर.
गोविंदपुर थाना में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर। शीला कुमारी ने उन पर दर्ज कराई प्राथमिकी.
छापामारी की खबर मिलते ही फर्जी डॉक्टर हुआ फरार. पुलिस ने जब छापा मारा तब भी दर्जनों मरीज भर्ती मिलें.
सूत्रों की मानें तो डॉ विकास रमन की MBBS की डिग्री फर्जी है. उनपर ऑपरेशन करने, मानव जीवन से खेलने का आरोप लगाया गया है.
7-8 वर्षों से चल रहा था साई अस्पताल, सील हो सकता है अस्पताल।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
838 total views, 5 views today