पप्पू पाचक की पत्नी ने फहीम खान पर लगाया आरोप कहा पुलिस कार्रवाई मे देरी।
धनबाद ।25 जून की शाम धनबाद के पुराना बाजार में दिन दहाड़े फहीम खान के विरोधी पप्पू पाचक पर गोली बारी की गई थी। इस कांड में वासेपुर के गैंगस्टर फहीम खान का नाम सामने आया था।इस गोली कांड के बाद दो परिवार खौफ के साये में जी रहे है।
गैंगेस्टर फहीम खान की बहन नाहिदा खातुन ने जेल में उम्र कैद की सजा काट रहे फहीम खान पर अपने बेटो को जान से मरवा डालने का आरोप लगाया था ।तो वही आज पप्पू पाचक की पत्नी भी इस कांड के बाद पहली बार सबके सामने आई और फहीम खान पर कई संगीन आरोप लगाया।
सबसे बड़ी बात यह है कि फहीम खान के विरोध में दोनों परिवारों की महिलायें खुल कर सामने आई है। वही पप्पू पाचक की पत्नी समा परवीन ने बताया की फहीम खान से पुलिस डरती है और इस कारण पुलिस उस पर कोई भी कार्रवाई नहीं कर रही है।
1,674 total views, 2 views today
Good news update