पहला कदम दिव्यांग बच्चों के लिए पर्दे तथा कम्बल का निःशुल्क वितरण किया गया।
धनबाद।पहला कदम के दिव्यांग बच्चों के लिए हमेशा कोई न कोई सहयोग के लिए आता रहा हैं।कुछ ऐसे ही सज्जन सुभाष अग्रवाल तथा किरण अग्रवाल ने धनसार (धनबाद ) स्थिति दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में पर्दे तथा कम्बल का वितरण किया।
पहला कदम की गतिविधियों को देखते हुए दिव्यांग बच्चों की उन्नति के लिए किए जा रहे प्रयास की सराहना की तथा हमेशा सहयोग का आश्वासन दिया।यहाँ बच्चों को दी जा रही नि:शुल्क शिक्षा,ट्रेनिंग तथा चिकित्सा की भी सराहना की।
1,027 total views, 3 views today