पहला कदम स्कूल में बड़े धूमधाम से मना क्लिक करें और जानें।
नारायणी चैरिटेबल ट्र्स्ट द्वारा संचालित धनसार धनबाद स्थित दिव्यांग बच्चों की स्कूल पहला कदम मे आज दिनाँक 24- 8 -2018 दिन शुक्रवार को भाई बहन के प्यार का पावन पर्व रक्षा बन्धन बड़ी धूमधाम से मनाया गया । आज के अतिथि थे मारवाड़ी महिला समिति के सदस्य श्रीमती ईशा अग्रवाल ,श्रीमती रेनू दुदानि ,श्रीमती अंजू सरिया, श्रीमती सीमा सरिया जी तथा श्रीमती कमलेश अग्रवाल एवम आशा मित्तल जी।अतिथियो का स्वागत पारम्परिक तरीके से तिलक लगाकर किया गया । आज स्कूल मे बच्चों के बीच “राखी प्रतियोगिता ” भी कराई गई । बच्चों
की प्रतिभा देख अतिथि भी बहुत खुश हुए। बच्चों ने अतिथि को अपने द्वारा बनाई राखी बांधी ।सभी बहनो ने अपने साथी भाइयों को भी राखी बांधकर त्यौहार मनाया ।प्रतियोगिता के विजेता प्रथम पराग सेठ द्वितीय सनातन महतो तथा तृतीय नागेन्द्र अग्रवाल को अतिथियो ने पुरुस्कृत किया ।बच्चों ने गीत एवम नृत्य की प्रस्तुति कर अतिथियो को मंत्रमुग्ध कर दिया । बच्चों को आज स्वादिष्ट भोजन भी कराया गया । इस तरह पहला कदम मे हरएक त्यौहार बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाता है ।पहला कदम उपस्थित अतिथियो का आभार प्रकट करता है की वे आज दिव्यांग बच्चों की खुशियो मे शामिल होकर त्यौहार मनाया ।
नेशनल टुडे लाइव
Con: 7909029958
1,184 total views, 1 views today