पिंकी शर्मा जी को पहला कदम मैं नियुक्त की गई क्लिक कर जाने पूरी कहानी।
नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव श्रीमती अनीता अग्रवाल जी के तत्वावधान में धनसार धनबाद स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला कदम में श्रीमती पिंकी शर्मा जी (MBA MSW)को
प्रिंसिपल के पद पर नियुक्त किया गया। उन्होंने कहा कि किसी भी नेक कार्य को करने के लिए टीम वर्क की आवश्यकता होती है। दिव्यांग बच्चों के भविष्य को उज्जवल मनाने के लिए हम सब को साथ मिलकर काम करना होगा। समय -समय पर टीचर्स को ट्रेनिंग दी जाएगी।तथा ईनका कहना है हर सन्भव हर एक कोशिस ईन बच्चो के उज्जवल भविष्य के लिए करेगे। इस अवसर पर पहला कदम के सभी टीचर्स ने श्रीमती पिंकी शर्मा जी का स्वागत बुके देकर किया।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
1,666 total views, 4 views today