पूरे धनबाद की आंखे हो गई नम, आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया आयुष क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
नेशनल टुडे लाइव
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: पिछले कई महीनों से धनबाद का बेटा आयुष मुम्बई के केंसर हॉस्पिटल में जिंदगी मौत के बीच जंग लड़ रहा था, अब वो हमारे बीच नही रहा, आयुष पुराना बाजार निवासी रत्नेश सिंह का छोटा पुत्र था। आयुष पूरे धनबाद के लिए आइकॉन बन गया था उसकी मौत की खबर से पूरा धनबाद गम में डूब गया।
जनिये विस्तार से———–
पुराना बाजार के रहने वाले रत्नेश का पुत्र आयुष आप सब को तो याद होगा ही ये मासूम एक बड़ी बीमारी से जिंदगी और मौत के बीच कुछ दिनों से लड़ रहा था और इस बच्चे के लिए पूरा धनबाद आगे आ कर दुआ एवं प्रार्थना कर रहा था। इस बच्चे के इलाज में धर्म की दीवारें भी टूट गई थी.बच्चे के इलाज में पिता रत्नेश काफी टूट चुका था. सब कुछ ठीक चल रहा था अचनाक उसकी तबीयत फिर से बिगड़ गई और आज सुबह इलाज के दौरान डॉक्टरों ने परिजन को बताया की अब आयुष इस दुनिया मे नही रहा.आप को बता दे धनबाद के रहने वाले कॉग्रेस कोडिनेटर सिकंदर आज़म ने इसकी जानकारी दुरभाष के जरिये न्यूज़ टुडे झारखंड को दी. सिकंदर अपने पार्टी के दर्जनों लोगों के साथ हॉस्पिटल पहुच करमृत बच्चे के शव को उनके परिजन के साथ धनबाद भेजने की तैयारी कर रहे है.आपको बता दें कि आयुष गंभीर बीमारी से ग्रस्त था और इसके इलाज में पैसा बड़ी बाधा बन कर आई थी. लेकिन मीडिया के सहयोग से 3 से 4 दिनों में इलाज के लिए लगभग 20 लाख रुपैया जो इन्हें जरूरत थी उससे ज्यादा पैसा लोगों ने दिया।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
www.nationaltodaylive.com
37,769 total views, 2 views today