बाघमारा में किसी हीरो से कम नही ये विधायक कोर्ट का फैसले हीरो से जीरो भी बना सकता है क्लिक करें और जाने
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
खबर राजनीति जगत से
धनबाद। धनबाद कोर्ट में BJP MLA ढुल्लू महतो का राजनीतिक भविष्य तय हो जाएगा। अनुमंडल न्यायिक दंडाधिकारी शिखा अग्रवाल की अदालत महतो से जुड़े मामले में फैसला सुनाएगी। फैसला महतो के पक्ष में रहा तो कोई बात नहीं। अगर दो साल या दो साल के अधिक सजा हुई तो वह विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ पाएंगे। ढुलू महतो पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप है। इस मामले (जीआर नंबर- 2023/13) की सुनवाई पूरी हो चुकी है। फैसले के लिए बुधवार यानी आज 9 अक्टूबर की तिथि मुकर्रर की गई है। इस मामले को लेकर सबकी नजर धनबाद कोर्ट पर है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
13,075 total views, 2 views today