माँ लिलोरी मन्दिर परिसर में वार्ड पार्षद के नेतृत्व में किया गया श्रम दान।
स्वच्छता ही सेवा है के कार्यशाला दिवस के तहत वार्ड संख्या एक में माँ लिलौरी मंदिर परिसर में वार्ड पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी के नेतृत्व में कतरास अंचल के सभी स्वच्छता पर्वेक्षक ,स्वच्छ्ता निरिक्षक ,मंदिर प्रबन्धक समिति द्वारा श्रम दान किया गया।मंदिर परिषर के चारो ओर साफ सफाई की गई। इसमे नगर निगम के सफाई कर्मचारी उपस्थित थे। पार्षद डॉ विनोद गोस्वामी ने कहा कि हमलोग महात्मा गांधी के स्वच्छ भारत के सपने को पूरा करने के लिए आम नागरिको को सहभागिता के साथ साथ श्रम दान के लिये आगे आना होगा।
कतरास ,स्वच्छता अभियान और श्रमदान के तहत कतरास के लिलोरी मंदिर प्रांगण में सफाई अभियान चलाया गया।जिसमें वार्ड नंबर एक के पार्षद विनोद गोस्वामी व कतरास अंचल के अधिकारी शामिल थे। निगम के वीरेंद्र भट्ट , सुपरवाइजर रोहित रंजन ,बैजनाथ ,बाल्मीकि ,राहुल, दीपक ,लखन, विजय शर्मा ,सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
1,368 total views, 1 views today