लोग करते थे मैसेज देह व्यापार के लिए तो उसने भी कह दी मैं कर चुकी हूँ।
फिल्मों में बोल्ड सीन और अपने बेबाक बयानों के लिये मशहूर रहने वाली अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा ने उस समय बहुत सुर्खिया बटोरी थी जब उन्होंने पैसो के लिये देह व्यापार करने की बात कही थी। दरअसल शर्लिन ने कुछ समय पहले ट्विटर पे लिखा था कि वो पैसो के लिये देह व्यापार कर चुकी हैं।
यह शर्लिन ने उन लोगो के लिये लिखा था जो उन्हें देह व्यापार के बारे में उलटे सीधे मैसेज भेज रहे थे। शर्लिन ने अपने ट्विटर पे लिखा कि वो कई बार पैसो के लिये देह व्यापार कर चुकी हैं ।लेकिन अब उनका ऐसा करने का मूड नहीं है।
वह लिखती हैं कि उन्हें ऐसा करने में कोई मज़ा नहीं आया और उन्हें इसका कोई भी अनुभव याद नहीं हैं।शर्लिन कई बॉलीवुड फिल्मो में काम कर चुकी हैं ।लेकिन कामयाबी अब तक उनके हाथ नहीं लगी हैं।अक्षय कुमार और बॉबी देओल कि फिल्म दोस्ती और इमरान हाश्मी कि जवानी दीवानी जैसी कई फिल्मों में शर्लिन काम कर चुकी हैं। बतौर लीड उन्होंने टाइम पास और रेड स्वस्तिक फिल्म में काम किया है।पर अभी तक बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने में नाकामयाब हुई।
1,397 total views, 2 views today