वॉइस ऑफ इंडिया फेम रचित अग्रवाल पहला कदम के लिए गीत तैयार करेंगे।
वाॅइस आॅफ इंडिया के फाइनलिस्ट रचित अग्रवाल ने दिव्यांग बच्चों के स्कूल ‘पहला कदम’ में आकर सभी बच्चों के साथ यादगार पल बिताए।इस खास मौके रचित अग्रवाल के मधुर गानों पर बच्चों ने जमकर मस्ती की।बच्चों ने डांस का भरपूर लुफ्त उठाया।रचित अग्रवाल ने अनीता अग्रवाल के सराहनीय कार्य की प्रशंसा की।रचित ने कहा की बहुत ही जल्द वह पहला कदम स्कूल के लिए गीत तैयार करके लांच करेंगे ।सभी बच्चे काफी खुश नजर आयें।बच्चों द्वारा गाए गये स्वागत गीत तथा हस्तकला की वस्तुओं की खूब प्रशंसा की गयी।जिस प्रकार रचित अग्रवाल ने इन बच्चों को जिंदगी के इन हसीन पलों को यादगार बनाया ।उसी प्रकार सभी ने इन्हें खुशियों के कुछ पल दें ।तो इन बच्चों के चेहरे में खुशी की लहर दौड़ जाएगी।इस आयोजन को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों का सराहनीय योगदान रहा।
1,404 total views, 3 views today