शराबियो की खैर नही, जाने पूरा मामला।
धनबाद: नए साल को देखते हुए धनबाद पुलिस ने चोकसी बरती। एस एस पी के आदेश पर शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर गिरी गाज ।बगैर हेलमेट ट्रिपल लोडिंग चालकों पर गिरी गाज शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस चेकइन
अभियान को देखते हुए नेशनल टुडे लाइव सभी वाहन चालकों से अपील करती है शराब पीकर गाडी न चलाए बगैर हेलमेट ओर ट्रिपल लोड ओर शराब पीकर गाड़ी न चलाये ओर गाड़ी की सभी कागजात साथ में लेकर चले ये अभियान जारी रहेगी।
1,856 total views, 2 views today