अखिल भारतीय तेली महासभा के प्रदेश महामंत्री बनें केंदुआ के संतोष क्लिक करें और जाने।
रिपोर्ट : संतोष यादव नेशनल टुडे लाइव।
केंदुआ (धनबाद)।अखिल भारतीय तेली महासभा के झारखण्ड प्रदेश महामन्त्री के रूप में केंदुआ के संतोष कुमार साव को मनोनीत किया गया। झारखण्ड प्रदेश अध्यक्ष हीरालाल साह ने कहा कि संतोष के सामाजिक सेवाओं,कर्मठता और जागरूकता को देखते हुए उन्हें यह पद दिया गया हैं। जिसके लिए संतोष ने प्रदेश अध्यक्ष व महासभा के अन्य पदाधिकारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि वे जिला एवं झारखण्ड प्रदेश में संगठन को मजबूत करेंगे। साथ ही संगठन के लिए सदैव सक्रीय रहेंगे।
National today live
Con:7909029958
4,792 total views, 1 views today