अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन धनबाद की ओर से 200 लोगों को भोजन करवाया गया।
हीरापुर धनबाद।गाँधी जयंती के उपलक्ष्य में अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन धनबाद जिला की तरफ से सामुदायिक भवन हीरापुर में किया गया।जिसमें प्रदेश उपाध्यक्ष पीएल बरनवाल, धनबाद जिला अध्यक्ष सुशील कुमार, युवा अध्यक्ष पप्पू साहू,पार्षद विजय साव,संतोष साव राजेश गुप्ता,रामनरेश साव, राजकुमार साहू, धीरज शर्मा,कृष्णा मोदी आदि लोग शामिल हुए।इस सम्मेलन में लगभग 200 गरीबों को भोजन कराया गया।
★रिपोर्टर सरताज खान
★छायाकार संतोष कुमार यादव।
927 total views, 1 views today