अगर आप को बनना है मिस एंड मिस्टर झारखंड तो 27 को आये। और अधिक जानकारी के लिए क्लिक करें।
धनबाद। स्टाइल लाइम एंटरटेनमेंट की ओर से मिस्टर एंड मिस झारखण्ड का पहला ऑडिशन रविवार को होटल सोनोटेल गार्डेन में होगा। ऑडिशन के लिए अब तक 100 से अधिक मॉडल ने अपना रजिस्ट्रेशन करवा लिया है।
कंपनी की डायरेक्टर सह मिसेज इंडिया फोटोजेनिक निधि जायसवाल ने बताया कि ऑडिशन सुबह 10 बजे से शुरू होगा। ऑन द सपॉर्ट रेजिस्ट्रेशन की भी सुविधा दी गयी है। इसमे हिस्सा लेने को इच्छुक मॉडल सीधे सोनोटेल गार्डेन आकर ऑडिशन दे सकते हैं। मॉडल को अपने साथ आधार कार्ड या फिर कोई सर्टिफिकेट लाना जरूरी है।
धनबाद का नंबर 1 न्यूज पोर्टल ।
नेशनल टुडे लाइव
स्थान – होटल सोनोटेल गार्डेन
दिनांक – 27 मई
समय – सुबह 10 बजे
1,269 total views, 1 views today