अजय कुमार ने कॉपी पेंसिल बच्चों में वितरित कर पढ़ने के लिए किया प्रोत्साहित।
धनबाद रेलवे स्टेशन स्थित छाई गद्दा में प्रत्येक शनिवार की तरह इस शनिवार भी शाम 5:00 बजे साप्ताहिक जांच परीक्षा और खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ।जिसमें छाई गद्दा के सभी बच्चों ने भाग लिया। प्रथम ,द्वितीय और तृतीय आने वाले बच्चों को अतिथियों के द्वारा पुरस्कार देकर प्रोत्साहित किया गया ।
मौके पर मुख्य अतिथि अजय कुमार छाई गद्दा पहुंचे l उन्होंने सभी बच्चों के बीच कॉपी पेंसिल का वितरण किया और उन्हें आगे की पढ़ाई जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किए । उन्होंने सभी सदस्यों की सराहना करते हुए कहा आप सभी मिलकर शिक्षा का दान देकर एक नए समाज का निर्माण कर रहे हैंl जो एक अलग मिसाल हैं ।समाज के लोगों को आप से जुड़ने और इस कार्य को मिलकर और ज्यादा बेहतर बनाने की जरूरत है।
मुझे यहां आकर बहुत अच्छा लगा मैं हर समय समाधान के साथ हूं। इन बच्चों के लिए कुछ कर सकूं,यह मेरा सौभाग्य होगा। समाधान के कार्यकर्ताओं की लगन और मेहनत देखकर काफी खुशी हुई l मौके पर समाधान के 30 वॉलंटियर दीपा सिंह ,आबिदा परवीन , नेहा, चंदा, तापस अभिनाश ,रविंद्र ,विवेक, उमेश ,इमरान संतोष ,प्रतीक ,विकास ,बिट्टू,और अन्य मौजूद थे।
1,165 total views, 1 views today