अजय देवगन की बेटी सोशल मीडिया पर हुई ट्रोल क्लिक करें जाने

NTL NEWS

खबर फिल्म जगत से

बॉलीवुड के मशहूर एक्शन डायरेक्टर और अजय देवगन के पिता वीरू देवगन का सोमवार को निधन हो गया ।वीरू देवगन 85 साल के थे। मुंबई में सांताक्रूज में पवन हंस श्मशान में उनका अंतिम संस्कार हुआ। वीरू देवगन का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। उनके निधन पर बॉलीवुड से तमाम सितारे अजय को सांत्वना देने आए।

वीरू देवगन का चौथा 30 मई को है वहीं अजय देवगन की बेटी न्यासा चौथा से पहले ही पार्लर में बाल कटवाने गई थीं। 28 मई को न्यासा मुंबई में एक सैलून के बाहर नजर आईं। ऑफ शोल्डर टॉप और खाकी पेंट्स में न्यासा जब सैलून के बाहर निकलीं तो वो मुस्कुरा रही थीं। सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीर आई तो लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

किसी को इस बात से आपत्ति थी कि दादा के निधन को एक दिन भी नहीं बीता और न्यासा सैलून पहुंच गईं। कईयों को इस बात से भी आपत्ति थी कि वह मुस्कुरा क्यों रही थीं। एक यूजर ने न्यासा की फोटो पर कमेन्ट करते हुए लिखा-क्या यह ठीक हैं? कल इनके दादा जी का निधन हुआ है और यह सैलून गई थीं, बड़े लोग बड़ी बातें।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

726 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *