अज्ञात हाइवा ने बाछी को मारी टक्कर,घटनास्थल पर ही मौत के बाद माँगा मुआवजा।
निरसा थानान्तर्गत जामताड़ा रोड पर हरियाजाम कांटा के समीप आज सुबह करीब 8 बजे पंडरा निवासी करीम शेख के गाय के लगभग 3 वर्षीय बाछी को किसी अज्ञात हाइवा ने टक्कर मार दी जिससे की घटनास्थल पर ही बाछी की मौत हो गई जब इसकी खबर करीम शेख के परिजनों को मिली तो उन्होंने तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर मुआवजे की मांग को लेकर हाइवा का परिचालन ठप कर दिया हाइवा का परिचालन लगभग डेढ़ से दो घंटे ठप रहा लोगों की मांग लगभग पंद्रह हजार की थी लेकिन मुआब्जे के रूप में दस हजार की रक़म देने की सहमति बनी आस्वाशन मिलने के बाद हाइवा का परिचालन पुनः प्रारम्भ हुआ।
आपको यह बता दे की जिला प्रसाशन की तरफ से सुबह 7 बजे से 9 बजे तक ग्रामीण पथ पर हाइवा का परिचालन नहीं करने का आदेश दिया गया है फिर भी खुले आम इस आदेश की धज्जियाँ उड़ाई जा रही है लेकिन फिर भी जिला प्रसाशन,स्थानीय प्रसाशन,एम् पी एल प्रबंधन अथवा हाइवा एसोसिएशन इस ओर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है यदि कोई हाइवा एम् पी एल के कैंपस के अंदर निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में पाया जाता है तो एम् पी एल प्रबंधन द्वारा उक्त हाइवा को ब्लैक लिस्ट किया जाता है लेकिन ग्रामीण पथ पर अधिकतर हाइवा निर्धारित गति सीमा से अधिक गति में चलते है लेकिन फिर भी किसी भी बिभाग अथवा प्रसाशनिक बिभाग द्वारा उनपर कोई भी ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है दूसरी सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकतर हाइवा चालक कम उम्र के युबक होते है जिनका ड्राइविंग लाइसेंस भी जाली होता है लेकिन फिर भी उनपर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की जाती है सूत्रों के हवाले से खबर है कि इसके बदले स्थानीय प्रसाशन,जिला प्रसाशन एवं जिला परिबहन् बिभाग को मोटी रकम दी जाती है इसीलिए सब कुछ जानते हुए भी यह सब मूकदर्शक बनकर हाइवा के द्वारा खुले आम नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए खेल का तमाशा देख रहे है और इसीलिए कभी भी हाइवा के कागजातों एवं चालकों के ड्राइविंग लाइसेंस की जांच भी नहीं की जाती है ।
376 total views, 2 views today