अनंत महादेवन की फ़िल्म अकसर 2 से भरेंगे उड़ान बॉलीवुड एक्टर मोहित मदान।
-दीपक दुआ
मोहित मदान दिल्ली में जन्में और न्यूजीलैंड में पले बढ़े।पर,सिर्फ एक्टिंग की शौक की वजह से मुम्बई आयें।ढेर सारी विज्ञापनों के अलावे एक फ़िल्म भी कर चुके हैं।फ़िल्म लव एक्सटेंशन के बाद अनंत महादेवन की फ़िल्म अकसर-2 में मोहित मदान नज़र आने वाले हैं।
दीपक दुआ से हुई उनकी बातचीत:-
1.न्यूज़ीलैंड से मुम्बई सिर्फ एक्टिंग के लिए आना जोखिम भरा नहीं लगा?
-नहीं,मेरे मन में शुरू से ही था कि मुझे एक्टिंग ही करनी हैं।तो जब मेरे सामने करियर को लेकर सवाल आया तो मैंने वही किया।जो मैं चाहता था।बाकी जोखिम तो सभी कामों में हैं।कम से कम मैं वह कर रहा हूँ।जो मैं चाहता था।
2.एक्टिंग सीखी हैं या बस कूद पड़े?
-दोनों ही काम किये।वहाँ से यहाँ आकर कूद पड़े।एक्टिंग का कोर्स भी किये और साथ में काम भी करते रहें।
3.बिना किसी फैमिली बैकग्राउंड के फ़िल्म इंडस्ट्री में किस्मत आजमाने के लिए हिम्मत कहाँ से आई?
-हिम्मत आयी मेरे खुद के आत्मविश्वास से।मुझे अपनी काबिलियत पर भरोसा था कि मैं जो भी करूँगा पूरी तरह से डूब कर करूँगा।इसी हिम्मत के दम पर मैं यहाँ टिका हुआ हूँ।
4.अकसर-2 के बारे में बताए?
-इसे अकसर की तरह ही आनंद महादेवन ने डायरेक्ट किया हैं।यह उस फिल्म का सीक्वल नहीं हैं।बल्कि,इसकी कहानी का फ्लेवर भी वैसा ही हैं।यह एक सस्पेंस थ्रिलर फिल्म हैं।जिसकी कहानी और अपने रोल के बारे में बताना सही नही होगा।क्योंकि,इससे सारा रोमांच खत्म हो जाएगा।इतना कह सकता हूँ कि मेरा ग्रेशड वाला रोल हैं।मुझे पूरा यकीन हैं कि यह फ़िल्म लोगों को न ही पसंद आएगी।बल्कि,लोगों को मेरा काम भी पसंद आएगा।इसके बाद लोग मुझे पहचानने लगेंगे।
5.इसके अलावे और भी कोई फिल्म कर रहें हैं?
-एक और फ़िल्म हैं ईश्क़ तेरा।यह भी पूरी हो चुकी हैं।जो इसके बाद कभी भी आ सकती हैं।
Call or Whatsapp for news interview & advertisement 08507209276 also email us nationaltodaylive@gmail.com
1,420 total views, 1 views today