अनमोल पाला नेहा सोनी अनीशा मोटवाणी ऑनलाइन प्रतियोगिता में बनी विजेता MRS इंडिया दुबई सरिता सिंघी ने जज की भूमिका निभाई क्लिक करे और जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
लॉकडॉउन में अपने घरों में बैठे बैठे अधिकांश लोग बोरिंग फील कर रहे थे, अचानक घरों में ही रहना है बाहर नही जाना जिसके कारण लोगों की जिंदगी में काफी तकलीफे पैदा होने लगी थी कई लोग तो डिप्रेशन का शिकार भी हो गए लॉकडॉन को देखते हुए MRS इंडिया दुबई सरिता सिंघी और मेरी सहेली की टीम एडमिनस ने मिलकर दो देशों में ऑनलाइन फैशन शो का आयोजन करवाया दुबई, , शारजाह उन लोगों का एक ही उद्देश्य लॉकडॉउन में लोगों के बीच खुशी दे।
ऑनलाइन फैशन शो में दो देशों की महिलाओं ने हिस्सा लिया, मैं आप को बता दूं कि इस प्रतियोगिता में मिस और मिसेज का कैटेगरी था वही NTL न्यूज को मिली जानकारी के अनुसार 25 महिलाओं ने इस प्रतियोगिता में भाग लिया जिसमे सभी उम्र की महिला शामिल थी, ऑनलाइन प्रतियोगिता के माध्यम से महिलाओं ने अपने जलवे बिखेरे इस प्रतियोगिता में जज की भूमिका में नजर आई MRS इंडिया दुबई और अल्ताफ शेख ये प्रतियोगिता ऑनलाइन ही आयोजित किया गया था महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए
ये भी जनिये————-
नेहा सोनी ,अनीशा मोटवानी, अनमोल पाला इस ऑनलाईन प्रतियोगिता की विजेता बनी वही प्रिया गुप्ता, सोनल पाला, मुस्कान पुरी उपविजेता बनी, इस प्रोग्राम को लोगों ने खूब पसंद किया, लॉकडॉउन में मेरी सहेली टीम द्वारा ऑनलाइन फैशन शो हिट साबित हुआ।
मेरी सहेली टीम एडमिनस इस प्रकार: शमा, नीता, अन्नू और कविता,
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
4,130 total views, 1 views today