अपनी गायिकी और रैप के दम पर लोगों को थिरकाने लाये हैं कुड़ी परफेक्ट।
मिस्टर गुर्प्स लाए कुड़ी परफैक्ट
वह 2013 का साल था जब पंजाबी पॉप गायिकी के आकाश में मिस्टर गुर्प्स यानी
गुरप्रीत सिंह अपने पहले ही गाने ‘जदों टुरदी तू मार के हुल्लारे…’ से
चमकने लगे थे। फिर 2015 में ‘तू करें इग्नोर नीं…’ और ‘यार दा चेतक…’
जैसे हिट गाने देने के बाद गुप्र्स ने पिछले साल टी सीरिज से युविका
चौधरी के वीडियो वाला वह गाना ‘नजरां ना लग जाण बचके रईं…’ दिया था जो
आज भी हर महफिल में सुना जा सकता है। अपनी गायिकी और रैप से सबको थिरकाने
का दम रखने वाले गुर्प्स का अगला गाना ‘कुड़ी परफैक्ट…’ अब रिलीज हो
चुका है। इस गाने की खासियत है इसमें पंजाबी के साथ-साथ हिन्दी और
अंग्रेजी के शब्दों का इस्तेमाल जो इसे एक अलग किस्म का फ्लेवर देता है।
एक और खास बात यह भी है कि ‘कुड़ी परफैक्ट…’ को गुर्प्स ने गाने के
साथ-साथ लिखा भी है और इसका म्यूजिक भी खुद उन्हीं का है। चंद ही दिनों
में अच्छे-खासे पॉपुलर हो चुके इस गाने के बारे में गुर्प्स कहते हैं कि
धीरे-धीरे पूरे परफैक्शन के साथ काम करने के कारण ही उनके गाने लोगों को
पसंद आते हैं। उनका कहना है, ‘मैं भी हर दो महीने में नया गाना लेकर आ
सकता हूं। लेकिन अगर मुझे अपने प्रशंसकों को क्वालिटी देनी है तो जम कर
मेहनत करनी ही होगी।’
-दीपक दुआ
859 total views, 1 views today