अपनी पॉकेट मनी से चालू किया था साथी फाउंडेशन इरफ़ान आलम ने 5 साल बाद किया पुरे झारखंड का नाम रौशन क्लिक करे जाने पूरी खबर
NTL NEWS
हर खबर आप तक
धनबाद: वासेपुर का बेटा मो इरफ़ान आलम पर पुरा धनबाद गर्व महसूस कर रहा है, इरफ़ान आलम ने अपनी पॉकेट मनी से साथी फाउंडेशन का निब रखा था उस समय इरफ़ान आलम की एक ही सोच थी वासेपुर में शिक्षा को बढ़ावा मिले जो बच्चे बच्चियाँ पैसों के कारण से पढ़ नही सकते उन बच्चों और बच्चियों को मे निशुल्क शिक्षा प्रदान करूँगा ताके वासेपुर के बच्चे पुरे भारत मे अपना एक अलग पहचान बना ले,इरफ़ान आलम की मेहनत रंग लाई पिछ्ले 5 सालों में उनहोंने जो किया उसका पुरा मिशाल आज आप के सामने है, इरफ़ान आलम को गाँधी सेवा रतन अवार्ड से नवाजा गया ये बहुत बड़ी उपलब्धी इरफ़ान आलम ने अपने नाम किया, गाँधी सेवा रतन का अवार्ड पाना मुश्किल ही नही ना मुमकिन होता है क्यू की पुरे भारत से छूने जाते है उस एक को अवार्ड दिया जाता है।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
17,636 total views, 1 views today