अपराधियो ने गोली मार कर दिन दहाड़े की 18 लाख की लूट।

साहिबगंज (झारखंड)। यहां के मिर्जाचौकी थाना क्षेत्र के नीमगाछी में एक पेट्रोल पंप मालिक से अपराधियों ने हथियार के बल पर 17 लाख 92 हजार रुपए लूट लिए। लूट के बाद अपराधी फरार हो गए। घटना के बाद दुमका रेंज के डीआईजी अखिलेश झा और साहेबगंज के एसपी धनंजय कुमार सिंह मौके पर पहुंचे और मामले की पड़ताल की।
– पुलिस ने बताया कि दो बाइक से तीन अपराधी आए थे। मां गायत्री पेट्रोल पंप के मालिक शंभू जयसवाल का बेटा विकास जयसवाल पैसे लेकर घर जा रहा था।
इसी बीच अपराधियों ने उनसे पैसे लूट लिए। इसके बाद वहां मौजूद एक ग्रामीण युवक ने अपराधियों को पकड़ना चाहा। साहस दिखाते हुए वह अपराधियों से भिड़ गया।
– ऐसा होता देख अपराधियों ने उस युवक पर फायरिंग कर दी। युवक को हाथ में गोली लगी। इसके बाद उसे बेहतर इलाज के लिए साहिबगंज सदर अस्पताल रेफर किया गया है। व्यवसायी के घर से पेट्रोल पंप की दूरी लगभग दो किलोमीटर है।
– घटना के बाद डीआईजी के निर्देश पर इलाके को सील कर दिया गया है। विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहनों की सघन जांच की जा रही है।

नेशनल टुडे लाइव की रिपोर्ट

www.nationaltodaylive.com

669 total views, 2 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *