अफजल की मौत का राज खुला। क्लिक करें और जाने पूरा मामला।
बड़ी खबर
धनबाद:जोगता – थाना क्षेत्र के 14 वर्षीय अफजल अशरफ उर्फ सब्बन हत्या के मामले में 2 लोगों को गिरफ्तार किया गया एसएसपी मनोज रतन चौथे एवं ग्रामीण एसपी आशुतोष शेखर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जोगता थाना कांड संख्या 11/18 धारा 363/ 365 3/3/ 18 को 14 वर्षीय अफजल के गायब होने की सूचना पर थाना अंकित का उद्भेदन एवं टीम गठित कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया । एवं साथ में दो मोबाइल और 15500 रुपया भी बरामद किया गया । एसएसपी ने एक टीम बनाया जिसमें अल्वीनुस बाड़ा पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी पुटकी श्री एलिसिस Miniz केंदुआडीह निरीक्षक -शंकर कुमार थाना प्रभारी जोगता-अमित गुप्ता थाना प्रभारी लोयाबाद -प्रवीण कुमार थाना प्रभारी भूली- मोहम्मद शरीक खान अवर निरीक्षक जोगता मनमसीह कंडुलना सहायक अवर निरीक्षक जोगता थाना कन्हैयालाल मंडलअवर निरीक्षक पुटकी मनीष कुमार धनबाद की टीम गठित कर जांच प्रारंभ की गई परंतु फतेहपुर कब्रिस्तान के पास गोमो आद्रा रेलवे लाइन के पास झाड़ी में पाए जाने पर तकनीकी अनुसंधान के सहारे मोहम्मद सरफराज खान उर्फ सागर पिता वाजिद सा.फतेहपुर से पूछताछ की गई तो बताया कि रात्रि करीब 9:00 बजे फतेहपुर मस्जिद के पास स्थित मैदान में इरशाद अंसारी गुड्डू ओझा के सहयोग से रस्सी से गला दबाकर हत्या कर दि गई तथा शव को बंद सामुदायिक भवन के बाथरूम में छुपा कर रख दिया गया इसे पुनः दिनांक 5/318 को मोटरसाइकिल से 1 किलोमीटर दूर रेलवे लाइन के पास झाड़ी में छुपा दिया ।उसके बाद इरशाद अंसारी उर्फ गुड्डू को भी हिरासत में ले लिया ।की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल JH 10 AW 2233 -3 मोबाइल ₹15500 बरामद किया गया उसके बाद दोनों को हिरासत में ले लिया गया इस घटना के पीछे मृतक की बहन से सरफराज खान का प्यार तथा मृतक द्वारा अपनी बहन को मना किया जाना बताया गया जिसके लिए सरफराज खान एवं इरशाद अंसारी उर्फ गुड्डू ने साजिश के तहत अपराहन को जादू टोना का लोभ देते हुए दसवीं की परीक्षा में अच्छा नंबर दिलाने की बात कही गई तो वह अपने पिता के एटीएम से ₹39000 निकासी किया था जिसे ले लिया गया एवं हत्या की घटना को अंजाम दिया गया एसएसपी ने आज एसपी ऑफिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया।
धनबाद का no 1 न्यूज पोर्टल।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।æ
1,912 total views, 1 views today