अब दिखेगा इन दिव्यांग बच्चों का जलवा क्लिक कर जानें।

नारायणी चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा संचालित धनसार धनबाद स्थित दिव्यांग बच्चों की विशेष स्कूल पहला के दिव्यांग बच्चे आदिवासी बाल विकास विद्यालय,नियर फन कास्टेल काठी, टंड मोर,रातु रांची (झारखंड) में आयोजित खेलो इंडिया खेलो के सौजन्य से दिव्यांग बच्चों की तीन दिवसीय खेल प्रतियोगिता में चयनित बच्चे रांची गए। सभी बच्चों को प्रोत्साहित करने के लिए तथा उनका मनोबल बढ़ाने के लिए
माननीय सांसद श्री पी.एन. सिंह जी ,ADM (आपूर्ति)श्री शशी झा जी ,माननीय CMD सर ,BCCL DP सर, विनायक ग्रुप के सम्माननीय महिला सदस्यगण तथा श्री सोमनाथ प्रुथी जी के द्वारा बच्चों को शुभकामनाएं दी गई। तथा उनके उज्जवल भविष्य हेतु आशीर्वाद देते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया।खेल प्रतियोगिता को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखा गया।पहला कदम की संस्थापिका श्रीमती अनीता अग्रवाल जी तथा प्राचार्या श्रीमती पिंकी शर्मा जी अपनी पूरी टीम के साथ दिव्यांग बच्चों की प्रतिभाओं को उजागर करने हेतु निरंतर प्रयासरत है। पहला कदम के तीन शिक्षक अनवारुल हक,रंजना कुमारी तथा ललित कुमार यादव बच्चों को लेकर रांची रवाना हुए।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

666 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *