अब धनबाद में भी चलेगा असदुद्दीन ओवेशी का जादू कार्यकर्ता सम्मेलन दिखा झलक क्लिक करें और जाने पूरी खबर

NTL NEWS

खबर राजनीति जगत से

धनबाद: वासेपुर के शम्सी कंपेलेक्स में AIAIM का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया, जी हा में आप को बता दु की इस कार्यकर्ता सम्मेलन में सैकड़ों की तादाद में लोग शामिल हूए थे, धनबाद में भी AIAIM का खूंटा मजबूत करने के लिए AIAIM कार्यकर्त्ता रात दिन में मेहनत कर रहे है।
धनबाद विधानसभा के कई इलाकों से AIAIM के साथ जुड़ रहे है, कांग्रेस ,BJP सिर्फ लूटने का काम करती है जनता सब समझ रही है, कार्यकर्ता सम्मेलन सब देखने को मिला।

ये भी पढ़े———–

कार्यकर्ताओं का मिलन समारोह।सैकड़ो युवकों ने मजलिस का दामन थामा————-

धनबाद।विधान सभा चुनाव के मद्देनजर मजलिस ने भी धनबाद के कई इलाकों में अपनी पकड़ मजबूत कर रही है।इसी दरमियान आज वासेपुर में मजलिस अपनी पकड़ बनाने के लिए मीम कार्यकर्तओं का मिलन समारोह एंव सदस्यता अभियान चलाया,जिसमे वासेपुर के कई युवकों ने दूसरे पार्टी का दामन छोड़ मजलिस का हाँथ थाम।धनबाद जिला स्तरीय इस कार्यक्रम में टुंडी सिंदरी निरसा धनबाद झरिया बाघमारा विधानसभा एवं बरकट्ठा और सारठ के सैकड़ों कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में उपस्थित हुए l प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रदेश संगठन प्रभारी मो0 एजाज अली ने कहा कि हूबान मलिक और दो तीन लोगों के साथ शुरू किया गया एम आई एम का अभियान , आज 57 विधानसभा में जोर शोर से समितियों का गठन कर रही है. ऐसा इसलिए संभव हुआ कि पूरे हिंदुस्तान में अल्पसंख्यक दलित आदिवासी पिछड़े गरीब चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो सभी की बातों को बेखौफ और बेबाकी से संसद में रखने वाला सिर्फ एक ही सांसद है जिनका नाम है बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी . सभी युवाओं ने ओवैसी साहब के संदेश को घर घर पहुंचाने का कसम खाया और पूरे झारखंड में इस पार्टी को मजबूत करने का प्रतिज्ञा लिया l मुख्य रूप से मसूद आलम कैसर इमाम जंगी साहब डॉक्टर महमूद युसूफ खान साजिद मलिक नौशाद अलममुमताज अंसारी आजम रफीक अंसारी सोहराब अंसारी अकबर शब्बीर राशिद राहुल नफीस इमरान आमिर अनवर महफूज गुलाम सैकड़ों युवा उपस्थित थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

1,647 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *