अब रात मैं भी चलाया जाएगा।
धनबाद। टारगेट पूरा करने के लिए अब रात में भी वाहन जांच अभियान चलाया जाएगा। पुलिस अब दिन ही नहीं रात में भी वाहन जांच अभियान चलाएगी। ट्रैफिक विभाग दिन और शाम में अभियान चलाएगा। इसके बाद रात में सभी थानों की पुलिस वाहन जांच करेगी। इस बाबत सभी थानों को निर्देश जारी कर दिए गए हैं।हर माह पांच लाख का टारगेटट्रैफिक विभाग को हर माह पांच लाख रुपए की राजस्व वसूली का लक्ष्य पूरा करना होता है, लेकिन आधे से ज्यादा माह बीतने के बाद भी टारगेट का आधा हिस्सा भी पूरा नहीं हो पाया है। पुलिस अब टारगेट पूरा करने के लिए रात में अभियान चलाएगी। इस बाबत ट्रैफिक कार्यालय के पदाधिकारी बताते हैं कि इस माह वीआईपी आगमन, परीक्षा ड्यूटी समेत अन्य कार्यक्रम ज्यादा होने से ज्यादातर ट्रैफिक कर्मी उसमें व्यस्त रहे, जिससे टारगेट पर असर पड़ा है। अब सभी थानों के सहयोग से टारगेट पूरा कर लिया जाएगा।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
849 total views, 1 views today