अल्पसंख्यक नेताओं पर हमला कर कैम्पस में डर का माहौल पैदा करना चाहती है ABVP :- सिमरन
NTL NEWS
CON: 7909029958
वोट प्रतीशत कम करने के उद्देश्य से यूनिवर्सीटी को रण क्षेत्र बना रहा ABVP :- हिमांशु
पटना यूनिवर्सीटी के गौरवशाली ईतिहास पर काला धब्बा है ABVP. आज जिस तरह से बंदर की तरह दिन भर इन्होंने उत्पात मचाया है यह प्रमाणीत होता है कि ये नही चाहते कि छात्र संघ चुनाव शांतीपुर्ण ढंग से हो। ABVP द्वारा वोट प्रतीशत कम करने के उद्देश्य से यूनिवर्सीटी को रण क्षेत्र बनाया जा रहा क्योंकि इन्हे पता है कि अगर अधिक छात्र मतदान की प्रक्रिया में भाग लेंगे तो इनकी हार निश्चीत है। इस लिए ये ऐसा माहौल पैदा करना चाहते हैं जिसमें छात्र डर से वोट गिराने नही आएं। उपयुक्त बातें सीवाईएसएस के प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु कुमार सिंह ने पीयू में उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार सिमरन परवीन के साथ संयुक्त रुप से जारी किए गए प्रेस ब्यान में कहा है। सूचित हो कि आज पीयू के छात्र नेता ओसामा खुर्शीद पर हमला हुआ है जिसमें ABVP का नाम आ रहा है। वहीं सीमरन परवीण ने कहा है कि अल्पसंख्यक नेताओं पर हमला कर ABVP कैम्पस में डर का माहौल पैदा करना चाहती है। इस चुनाव में जिस तरह से अल्पसंख्यक चेहरे मजबुती से सामने आ रहे हैं अभाविप में भय उत्पन्न हो गया है। हो ना हो जदयू भी इसमें शामील हो चूंकि अल्पसंख्यकों से जदयू का नफ़रत जग जाहीर है। जदयू ने इस बार एक भी अल्पसंख्यक को उम्मीदवारी नही दी थी, सीवाईएसएस ने जब ब्यान जारी किया तो दबाव में आ कर ओसामा खुर्शीद को उम्मीदवार बनाया।
नेशनल टुडे लाइव
www.nationaltodaylive.com
608 total views, 1 views today