अवैध बालू से लदे ट्रक ट्रैक्टर किया गया जप्त ड्राइवर खलासी हुए फरार।
पूर्वी टुंडी के पालो बेड़ा में 12 ट्रक व दो ट्रैक्टर अवैध बालू सहित जप्त किया गया।
धनबाद ।पूर्वी टुंडी स्थित पालो बेड़ा में एसडीओ माइनिंग ऑफिसर एवं डीएसपी ने छापामारी कर अवैध रूप से लदे हुए 12 ट्रक व दो ट्रेक्टर बालू को जप्त किया है। गुप्त सूचना के आधार पर जिला प्रशासन के अनुमंडल पदाधिकारी राकेश कुमार ने जिला खनन पदाधिकारी एवं डीएसपी मुकेश कुमार महतो को अपने साथ लेकर छापामारी किया। जिसमें अवैध लदे बालू सहित ट्रक एवं ट्रैक्टर को अपने कब्जे में ले लिया।लेकिन मौका का फायदा उठाकर ट्रक ड्राइवर एवं खलासी सभी फरार हो गए। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि छापामारी दिन के ढाई बजे किया गया। इस छापामारी से अवैध बालू कारोबारियों में हड़कंप मच गया है। अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जप्त किए गए ट्रक एवं ट्रैक्टर पर माइनिंग एक्ट के तहत जिला खनन पदाधिकारी केस दर्ज करेंगे तथा जिला परिवहन पदाधिकारी पकड़े गए वाहन के मालिकों पर ट्रांसपोर्टिंग एक्ट के तहत मामला दर्ज करेंगे।
939 total views, 1 views today