अवैध शराब जब्त एक व्यक्ति हिरासत में,कारोबारियों में मचा हुआ हैं हड़कंप।
रजरप्पा मंदिर व हेसापोड़ा से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त, एक व्यक्ति हिरासत में।
गोला/रजरप्पा । गोला प्रखंड क्षेत्र के रजरप्पा मंदिर व हेसापोड़ा गांव में भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है. प्रशासन ने अवैध शराब के खिलाफ अभियान चलाया, तो रजरप्पा मंदिर के एक दुकान व हेसापोड़ा गांव के एक मकान से दर्जनों पेटी अवैध शराब की बोतलें, पाउच व बीयर की बोतलें मिलीं.
जानकारी के अनुसार, गुप्त सूचना के आधार पर गोला के अंचल अधिकारी (सीअो) रितेश जायसवाल व थाना प्रभारी अर्जुन कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से छापामारी की. छापामारी के क्रम में दुकान व मकान से भारी मात्रा में अवैध शराब मिली.
अवैध शराब रखने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को हिरासत में लिया है. प्रशासन की इस कार्रवाई के बाद शराब का अवैध कारोबार करनेवालों में हड़कंप मच गया है. पुलिस और प्रशासन ने कहा है कि शराब का अवैध कारोबार करनेवालों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
707 total views, 2 views today