अवैध शराब भारी मात्रा में किया गया जब्त,साथ में कारोबारी भी हुए गिरफ्तार।
वरीय पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देश पर सुदामडीह पुलिस और उत्पाद विभाग की संयुक्त छापेमारी मे सुदामडीह थाना अन्तर्गत मोहन बाजार एवं नुनूडीह के विभिन्न दुकानौ से भारी मात्रा मे अवैध अंग्रेज़ व देशी महुआ शराब आर.एस. 180 एमएल 04 पीस,आई.बी.180ml 03 पीस,ओ.सी. ब्लू 180ml 06 पीस,देशी पाउच 22 पीस,देशी महुआ शराब 42 लीटर जप्त किया है।साथ ही चार अबैध शराब कारोबारियों को भी गिरफ्तार किया है।छापेमारी दल मे सुदामडीह थाना प्रभारी रविन्द्र नाथ यादव, स.अ.नि. सुजीत कुमार सिंह, स.अ.नि. ओम कुमार मिश्रा,उत्पाद विभाग के निरीक्षक महेन्द्र सिंह एवं पुलिस बल शामिल थे।
851 total views, 1 views today