अशोक लीलैंड कंपनी का डि माल बेचना पड़ा महंगा क्लिक करें और जाने।
बिग ब्रेकिंग
धनबाद: अशोक लीलैंड कंपनी की धनबाद में डी माल बेचने का मामला सामने आया है।
अशोक लीलैंड कंपनी के अधिकारी को ये बात की जानकारी मिली उन्होंने बैंक मोड़ थाना के मदद से,,,,
आप को बतादे बैंक मोड़ दुकानदारो में मच थीं हलचल वही
कंपनी से आये लोग जब बैंक मोड़ में अभियान सुरु किया तो देखते देखते ही दुकानदारो की जमवाड़ा लग गई, वही कंपनी से आये हुए लोग बैंक मोड़ पुलिस दल बल के साथ बैंक मोड़ के सलूजा पार्ट शॉप में गए, वही आस पास के दुकानदार और चेम्बर के लोग पहुँच पड़े। कंपनी के लोगों को चेंबर के लोगों ने समझाया हमारे यहाँ डी पार्ट्स नही बिकती।
उसके बाद कंपनी के लोग और बैंक थाना की पुलिस नया बाजार कबाड़ी पट्टी पहुँचे जहाँ उन्हें माल भी बरामद हुई उस माल को बैंक मोड़ पुलिस के मदद से थाना ले आई। झरिया में भी माल को जब्त किया गया।
वही इस मामले में बैंक मोड़ पुलिस ने 2 लोगों को हिरासत में लिया। ये मामला से इलाके में सनसनी फैल गई, लोग बहुत आराम से कंपनी का डी माल बेचते थे।
धनबाद का NO 1 न्यूज पोर्टल
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,297 total views, 1 views today