असंतुलन होकर बस टकराई पेड़ से, बस पलटी क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
बड़ी खबर इन दिनों धनबाद की सड़कें पर बड़े हादसे हो रहे है। आप को बता दु की ताजा मामला है निरसा थाना।
जानिये पूरा मामला———-
धनबाद : कोलकाता से औरंगाबाद जा रही बस निरसा टेलीफोन एक्सचेंज के पास अहले सुबह असन्तुलित होकर पेड़ से टकरा गई टकराने के बाद ओवरलोड होने के कारण पलट गई जिससे बस में सवार दर्जनाधिक यात्री घायल हो गयें।स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सभी घायलों को पीएमसीएच इलाज के लाया गया है जिसमे एक यात्री गंभीर है ।घायल यात्री ने बताया कि ड्राइवर शराब के नशे में धुत था और बस में लगेज भी बहुत अधिक थी।इसी वजह से दुर्घटना हुई है।
नेशनल टुडे लाइव NO 1 न्यूज़ पोर्टल
495 total views, 1 views today