आईआईएफसी धनबाद के फैशन इंस्टीट्यूट के डिजाइनरो ने बिहार मैं परचम लहराया क्लिक करें और जाने।

NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV

Patna: आईआईएफसी धनबाद के फैशन इंस्टीट्यूट के डिजाइनरो ने बिहार फैशन वीक ने अपना परचम लहराया वही आपको बताते चलें कि बिहार फैशन वीक में एक तरफ जहां इंडिया के बड़े बड़े फैशन डिजाइनरों ने भाग लिया था धनबाद के फैशन इंस्टीट्यूट आईआईएफटी के छात्रों ने अपने खादी से बने परिधानों से सबका दिल जीत लिया इस फैशन शो में मिस इंडिया 2018 अनुकृति और बॉलीवुड की जानी मानी मॉडल अदाकारा अर्शी खान ने शिरकत किया था दोनों ही हस्तियों ने खादी से बने परिधानों की जमकर तारीफ की और आई आईएफसी के छात्रों द्वारा बनाए गए परिधानों के लिए उनकी जमकर तारीफ की वही धनबाद आईआईएफटी के छात्रों में तनु सिंह, दिशा विश्वास, अशोक घोषाल, आजमी खान ,सृष्टि श्रीवास्तव ,प्रीति तिवारी ,निसु निशान शेखर,खुशबू कुमारी खत्री, सानू परवीन ,एवं काजल कुमारी ,ने हिस्सा लिया था।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

 

875 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *