आओ धनबाद अनवर के लिए करें एक प्रयास क्लिक करें और जाने अनवर के बारे में।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
रिपोर्ट: सरताज
धनबाद: नया बाजार निवासी मो० अनवर जो केंसर से पीड़ित है में आप को बता दु की अनवर को ये दूसरी बार कैंसर हुआ पहली बार उसने अपना घर बेच कर अपना ईलाज करवाया वो ठीक भी हो गया था, लेकिन फीर दूसरी बार अनवर को केंसर हो गया, ईलाज में डॉक्टरों ने 8 लाख रुपिया का खर्च बताया है। अब अनवर पर कुछ नही बचा वो पूरी तरह कंगाल हो चुका है उसके पास अपना ईलाज करवाने का पैसा भी नही NTL NEWS धनबाद वाशियों से अपील करता है जिस तरह आयुष के लिए पूरा धनबाद खड़ा होकर पैसा का इंतेज़ाम कर दिया उसी तरह अनवर के लिए एक कदम हाथ बढ़ाये, अनवर के परिवार का हौसला बढ़ाये।
ये भी जाने——–
अनवर की शादी 2 साल पहले हुई थी। 1 साल का मासूम बच्चा भी है, उस बच्चे की खुशी के लिए आप लोग अनवर को मदद करे।
अनवर का ईलाज मुंबई से चल रहा है। आओ चले अनवर के जिंदगी के लिए एक कदम आगे बढ़ाए।
अनवर के ईलाज के लिए आप उसके एकाउंट NO पर पैसा लगा सकते है।470010110008591
IFSC CODE: BKID0004700
Bank of india
PH NO: 6201337801
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात
19,763 total views, 1 views today