आखिर कब तक होती रहेगी सुरक्षा से खिलवाड़ जानने के लिए क्लिक करें।

NTL: पटना ये तस्वीर पटना जंक्शन की है, आप इन तस्वीरों के माध्यम से देख सकते हैं कि पटना जंक्शन पर कुल 4मेटल डिटेक्टर (धातु सुचकांक) मशीन लगी हुई है। लेकिन ये केवल दिखावे के लिए है, पड़ताल के दौरान एक मशीन के पास बैठी एक महिला सुरक्षाकर्मी से जब मैं पूछा तब उन्होने बताया की , सर ये चारो मशीन लगभग 3 महीनों से खराब है। इस दौरान कई बड़े अधिकारी आए लेकिन सब के सब सिर्फ दर्शक बनकर हीं चले गये। आज तक किसी ने भी इसपर ध्यान नहीं दिए । और विभागीय कार्यालय को भी हमलोगों ने लिखित सूचना भी देने का का काम की हुँ लेकिन आजतक 3महनें में कोई कार्यवाही नहीं हुआ। इसके बाद बाकी मशीनों के पास जब मैं गया तो वहाँ से तो सुरक्षाकर्मी भी गायब मिलें, आखिर कब तक करती रहेगी रेल मंत्रालय सुरक्षा से समझौता । थोड़ी सी चूक के कारण आए दिन तरह तरह दुखद समाचार मिलते रहती हैं आपको यह भी बता दूँ कि पटना जंक्शन से प्रतिदिन लगभग 50,000 लोगों का आना जाना होती है, इस तरह की लापरवाही से बड़ी घटना भी घट सकती ।भगवान ना करे कि कोई अप्रिय घटना इस तरह घटे, इस तरह की दुखद घटना के बाद प्रधानमंत्री, रेलमंत्री राज्य सरकार ,और सभी राज नेताओं , अपनी 2 सहानुभूती और गहरी संवेदना प्रकट करेंगे लेकिन समय से सुरक्षा व्यवस्था दुरूस्त नहीं करेंगे।। 

(जितेन्द्र कुमार)

नेशनल टूडे लाईव (पटना)

www.nationaltodaylive.com

1,149 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *