आगामी चुनाव को लेकर काँग्रेस के युवा नेता मयूर शेखर खूब सुर्खियों में है। क्लिक करें और जाने वजा।
NTL NEWS
रिपोर्ट:सरताज
धनबाद: ऊपर आप तस्वीर में साफ देख सकते किस तरह आगामी चुनाव को लेकर काँग्रेस पार्टी के युवा नेता मयूर शेखर अभी से लग गए है। जी हाँ में आप को बता दु की काँग्रेस के ये नेता मयूर शेखर धनबाद की जनता की बीच रहने के लिए एक फार्मूला अपनाया है। अपने तस्वीर और काँग्रेस के सिंबल वाला झोला मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इसका मतलब आप अच्छे से समझ रहे है। अगले साल होने वाले इलेक्शन में काँग्रेस से टिकट से लेकर धनबाद से लड़ने का मकशद साफ पता चल रहा है। मार्केट में वो झोला पूरा लोकप्रिय होता जा रहा है।क्यों की झोला सीधे घर घर पहुँच रहा है। जिससे काँग्रेस के नेता मयूर शेखर काफी लोकप्रिय हो रहे है। अब देखना होगा काँग्रेस पार्टी किसको मैदान में उतारती है।
पूर्व सांसद ददई दुबे भी धनबाद की गलियों में चक्कर लगा रहे है।
सोशल मीडिया में खूब एक्टिव नज़र आ रहे है, वेसे 2004 में ददई दुबे ने BJP पार्टी की रीत बर्मा को हराकर सुर्खियों में आये थे। आज भी ददई दुबे को लोग खूब पसंद करते है।
अब देखना होगा काँग्रेस पार्टी धनबाद के लिए किसको मैदान में उतारती है, ये तो आने वाला वक़्त में पता चल ही जायेगा।
नेशनल टुडे लाइव धनबाद का NO 1 NEWS पोर्टल।
750 total views, 1 views today