आगे आओ देश के लिए रक्तदान करो :मुनेश्वर सिंह(संयुक्त सचिव)
धनबाद ” रेलवे हॉस्पिटल में 14 तारीख को आल इंडिया स्टेशन मास्टर एवं आल इंडिया गार्ड कॉउन्सिल के नेतृत्व में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है, जो पहली बार किया जा रहा है, इस शिविर का एक ही उद्देश्य है। लोगों को लाभ पहुँचाना, ये समाज के लिए बहुत बड़ी बात है। मुनेश्वर सिंह मीडिया प्रभारी ने कहाँ आओ रक्तदान करो देश के जवानों के लिए।
रेलवे में पहली बार रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। समय – सुबह 9:30
इस कार्यक्रम का शुभारंभ। श्री संजय कुमार /वरीय मंडल रेलवे प्रबंधक एवं श्री आशीष कुमार /वरीय मंडल वाणिज्य प्रबंधक करेगें एवं इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भी रहेंगें।
इस कार्यक्रम में धनबाद मंडल के सभी वरीय अधिकारी एंव रेलवे कर्मचारी भाग लेंगे एवं धनबाद के बहुत सारे सामाजिक संगठन इस कार्यक्रम में सहयोग करने का अस्वासहन दिया है ।
श्री ए.के पाण्डेय अध्य्क्ष AIGC
श्री आशिफ अली सचिव AIGC
श्री मुनेश्वर सिंह मीडिया प्रभारी एवं संयुक्त सचिव AIGC. श्री संजीत कु. जायसवाल अध्यक्ष AISMA
श्री रमेश महतो सचिव AISMA श्री बी.अर. सिंह राष्ट्रीय अध्यक्ष AIGC
श्री ए. के मिश्रा गार्ड/धनबाद
श्री ए. के . दुबे। गार्ड/धनबाद
धनबाद से सरताज की रिपोर्ट।
छाया कार संतोष कुमार यादव।
926 total views, 1 views today