आजम खान को हाजी मो० इकबाल खान ने खुला पत्र दिया क्लिक करें और जाने पूरी खबर।

NTL NEWS

रिपोर्ट: आफाक हुसैन

मुरादाबाद:आज़म खान को लोकतंत्र बचाओ मोर्चा के संस्थापक हाजी मो.इक़बाल ने खुला पत्र दिया ।

 

हम आपसे पूछना चाहते है की वर्ष 2012 2013 में यू.पी. के स्लाटर हाउस और जिला परिषद के ग्रामीण स्तर के छोटे अहाते,आधुनिक आहते की बुनियाद पर आपकी सरकार ने सीज किये। 5 वर्ष तक आपकी सरकार किसी भी अहाते का नवीनीकरण यूपी में नही करा पायी। 5 वर्ष तक यूपी में आपकी सरकार जानवर कटवाती रही और मीट माफ़िया के अंदर “सईंया भये कोतवाल तो डर काहे का” की कहावत चरित्राथ करते रहे।यूपी के तमाम किसानो के घर खाली हो गये और गोश्त माफियाओ ने किसानो के चोरी के जानवर काट डाले आपकी भैंसे तो चोरी हो जाने के बाद बरामद हो गयी लेकिन यूपी के किसानो की चोरी हुई भैंसे आजतक बरामद नही हुई।भाजपा के नेताओ ने मन्थन किया और कहा की अवैध बूचड़खाने बन्द किये जाएंगे जो वैध काम को अवैध काम आपकी सरकार ने किया।आज उसका नुकसान पूरी मुस्लिम कौम उठा रही है आज अगर जेल में 100 मुसलमान है तो उसमे से 50 पर फर्ज़ी गौ हत्या के केस लगे है यदि समय रहते आपकी सरकार अहातों को नवीनीकरण कर देती तो आज ये हालात नही होते इसका ज़वाब मुरादाबाद के लोग आपसे चाहते है।
बतातें चले आज़म खान 30 जून को मुरादाबाद के मुस्लिम डिग्री कॉलेज में एक प्रोग्राम में शिरकत करने आये थे।

नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।

1,168 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *