आज काला बिल्ला लगा विरोध किये हैं कल पैदल मार्च कर विरोध करेंगे ज़िला चैम्बर
धनबाद।डीसी रेलवे लाइन बन्द होने के बाद से ही धनबाद की जनता में आक्रोश देखने को मिल रहा हैं।हर क्षेत्र के लोग इसका विरोध कर रह रहे हैं।कई आंदोलन में लगातार डंटे हुए हैं।धनबाद ज़िला चैम्बर ऑफ कॉमर्स के आह्वान पर प्रातः पुराना बाज़ार चैम्बर ने केंद्र सरकार द्वारा चंद्रपुरा रेल लाइन बंद करने और झरिया विस्थापन के विरोध में काला बिल्ला लगा कर विरोध जताया।
जिसमे पुराना बाज़ार चैम्बर के सैंकड़ो व्यापारी और पुराना बाज़ार चैम्बर के प्रेसीडेंट सोहराब खान, आंदोलन के संयोजक अजय नारायण लाल, सुशील अग्रवाल,ज़िला चैम्बर कप्तान राजेश गुप्ता, महासचिव चेतन गोयनका,उदय प्रताप सिंह, नौशाद आलम, पप्पू, अभिजीत सरकार,अशोक सुल्तानिया,सहदेव यादव, विश्वनाथ चौरसिया समेत चैम्बर के सदस्य शामिल थे।
चैम्बर ने आज के इस विरोध के माध्यम से ऐलान किया कि कल जिला के 55 चैम्बर के पदाधिकारी कतरास में पैदल मार्च करके चंद्रपुरा रेल लाईन बंद करने और झरिया के विस्थापन का विरोध करेंगे।लोगों में खास तौर पर नाराजगी हैं और सभी चाहते हैं कि डीसी लाइन फिर से चालू हो।
1,831 total views, 1 views today