आज का दिन काला दिन के नाम से जाना जाएगा क्लिक करें और जानें।

भारतीय जनता पार्टी के शासनकाल में आज का दिन काला दिन के नाम से जाना जाएगा। क्योंकि भारतीय जनता पार्टी के सदस्य धनबाद नगर निगम के मेयर साहब ने अपने क्षेत्राधिकार से बाहर जाकर धनबाद वासियों को बांटने का काम कर रहा है। षड्यंत्र के तहत काको रोड को रघुवर दास जी के नाम से प्रस्ताव पारित करना तथा कई सड़क चौक को अपने निजी स्वार्थ के लिए नामांकरण राजनीति से प्रेरित है और आज शहीद मनिद्रनाथ मंडल के मेमको मोड़ में लगे शिलापट्ट को काली पुतवाकर मेयर साहब ने अपना मंशा स्पष्ट कर दिया। उक्त बातें झामुमो नेता देबू महतो ने बरवाअड्डा थाने में आवेदन देते वक्त प्रेस से बात की। उन्होंने कहा कि मेयर साहब की गलत हरकत के कारण राज्य के मुख्यमंत्री को ट्वीट कर धनबाद की जनता को अपना मनसा अस्पष्ट जाहिर करना पड़ा। श्री महतो ने बताया कि मेयर साहब को ऐसा महसूस होता हो है कि पीएचईडी PWD पथ निर्माण विभाग जिला परिषद NH सहित राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार के सभी विभाग इनके आदेश से चले,जो कतई संभव नहीं है। आज के घटना को लिखित शिकायत बरवाअड्डा थाने को दे दी गई है। थाना ने बताया कि CCTV की फुटेज देखकर असामाजिक तत्व शीघ्र जेल के अंदर होंगे। श्री महतो ने बताया कि 24 घंटा के अंदर कार्रवाई न होगा तो चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा। जिसकी सारी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी।

नेशनल टुडे लाइव

www.nationaltodaylive.com

1,422 total views, 1 views today

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *