आज के परिपेक्ष में वृक्षारोपण सभी को करना चाहिए :: रेलवे डीआरएम क्लिक करें और जाने।
NTL NEWS. CON:7909029958. SANTOSH YADAV
धनबाद:विश्व पर्यावरण संरक्षण दिवस के अफसर पर RBR स्मार्ट डांस फिटनेस होम संस्था के द्वारा वृक्षारोपण का कार्यक्रम स्टेशन रोड स्थित रेलवे कॉलोनी मैं आयोजित किया गया l कार्यक्रम के मुख्य अतिथि धनबाद रेलवे डीआरएम अनिल मिश्रा जी थे साथ ही उन्होंने कहा आज के परिपेक्ष में वृक्षारोपण सभी को करना चाहिए क्योंकि वृक्षारोपण से प्रकृति और मजबूत होगा जिससे प्रदूषण जैसी समस्याएं धीरे-धीरे खत्म होगी वातावरण शुद्ध और स्वस्थ होगा l साथ ही धनबाद के एडीआरएम अशोक कुमार जी डी ई एन- बीके सिंह जी तथा बीजेपी प्रवक्ता धनबाद जिला मीडिया प्रभारी मिल्टन जी ने पर्यावरण के महत्व को बतायें l इस कार्यक्रम को आरबीआर के संचालक राम कुमार तथा नेहा चंद्रा, बबीता, संतोष मिश्रा, देवव्रत घोष, नूतन, अंशु, बरखा, सनाई, अंजली, स्वाति तथा अन्य छात्र छात्राएं ने मिलकर कार्यक्रम को सफल बनाया ।
नेशनल टुडे लाइव सच के साथ सच की बात।
1,206 total views, 1 views today